लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर है। उन्हें कोरोना हो गया था। बुधवार देर रात उन्हें गुरुग्राम मेदांता में भर्ती कराया गया। सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देखरेख में उनका का इलाज चल रहा है। मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता और तीन घरेलू सहायकों को भी मेदांता में भर्ती कराया गया है। वे भी कोरोना पाॅजिटिव हैं।
अखिलेश यादव ने मुलायम की सेहत का अपडेट देते हुए ट्वीट किया है कि हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें