मुजफ्फरनगर। नीट-2020 के एग्जाम में मेधावी विशेष धनराज राठी की मेहनत फिर रंग लाई है। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी निवासी इस छात्र ने नीट में 720 अंकों में 656 अंक हासिल कर देश में 2865 रैंक के साथ डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर लिया है। यूपीएसईई की परीक्षा में राठी को बी.फार्मा तथा बीटेक.बॉयोटेक में प्रदेश में दूसरी रैंक मिली थी।
नीट के घोषित रिजल्ट में दुधाहेड़ी के किसान दीपक राठी एवं अरुणा राठी के होनहार पुत्र विशेष धनराज ने प्रतिभा के सहारे कामयाबी का शिखर छू लिया है। उन्हें 720 में कुल 656 अंक मिले है, जिसमें बायोलॉजी में 325, फिजिक्स में 170 और केमेस्ट्री में 161 अंक शामिल हैं। पैतृक गांव दुधाहेड़ी में परिवार खुशियों में मग्न है, क्योंकि यूपीएसईई परीक्षा में बी.फार्मा में उनके लाड़ले को सूबे में द्वितीय स्थान मिला था। दादा वीरेंद्र सिंह पौत्र की सफलता से गदगद हो रहे है। मां अरुणा राठी ने कहा कि विशेष ने एकाग्रचित मन से पढ़ाई की, जिसका सुखद परिणाम मिला हैं। मेधावी विशेष राठी ने बताया कि वो बीते तीन साल से नीट की तैयारी में जुटे थे। दूसरी बार ये परीक्षा दी थी। फिजिक्स में 170 अंक का श्रेय इंपल्स एकेडमी के सर ए. पी.मुदगल को है, जिन्होंने लगातार प्रश्नों की प्रैक्टिस करायी। केमेस्ट्री में डॉ. रवि चौधरी की सलाह कारगर रही। उन्हें नीट में उम्मीद के मुताबिक अंक प्राप्त हुए है। सभी विषयों पर फोकस किया। नियमित 10 से बारह घँटे पढ़ाई की। सुबह योग और प्राणायाम से आत्मविश्वास को मजबूती मिली। जो विद्यार्थी नीट एग्जाम का लक्ष्य रखे है, वो एनसीआरटी को गहनता से पढ़े। रैंक के बारे में मत सोचे, पहले नीट एग्जाम क्रेक करने पर ध्यान केंद्रित करें।
------------------- इंपल्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने नीट-2020 के एग्जाम में नई सफलता प्राप्त की है। निदेशक ए.पी. मुदगल ने बताया कि विशेष धनराज राठी के अलावा दिलबाग की बेटी कोमल ने 612 तथा
मोहम्मद आरिफ की पुत्री अनम अंसारी ने 600 ने भी में कामयाबी पाई है। छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने बधाई दी है। नीट में 656 अंक प्राप्त विशेष धनराज राठी को मिठाई खिलाकर हर्ष मनाया। पिता दीपक एवं मां अरुणा राठी को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें