रविवार, 25 अक्टूबर 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला


मुजफ्फरनगर । पत्नी द्वारा दर्ज मामले में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है। 


नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने मुंबई में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इसकी जांच अब यूपी की मुजफ्फरनगर जिला पुलिस कर रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और संजय कुमार पचौरी की खंडपीठ ने नवाजुद्दीन, उनके भाई फैय्याजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मां मेहरून्निशां की गिरफ्तारी पर स्टे दिया है, जबकि मुख्य आरोपी मिनाजुद्दीन को अग्रिम जमानत करानी होगी। उधर, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि उन्हें अभी तक स्टे आर्डर की प्रति नहीं मिली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...