मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र में कम्हेड़ा गंगनहर पटरी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर लगने से एक बाईक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मृतक के पिता ने रिपोर्ट कराई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर रात्रि नोएडा से विकास कुमार व रमेश कुमार स्प्लेंडर बाईक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कम्हेडा गंगनहर पटटी पर विपरीत दिशा सें तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीएचसी भिजवाया गया। रास्ते में घायलों ने दम तोड दिया। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मतृक विकास के पिता राम कुमार ने कैंटर चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें