मुजफ्फरनगर । श्री नई मंडी रामलीला कमेटी द्वारा आज दिनांक 25-10- 2020 दिन रविवार को दशहरे के शुभ अवसर पर रामायण पाठ का समापन किया गया। रामायण पाठ के समापन के पश्चात एक कोरोना रूपी रावण के रूप में पुतले का दहन किया गया और इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे इस बार श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला न कराकर रामायण पाठ का प्रारंभ दिनांक 17-10-2020 दिन शनिवार नवरात्रि को किया था क्योंकि इस समय कोरोना की महामारी के कारण सभी लोग बड़ीं परेशानी में है इसलिए श्री रामलीला कमेटी ने इस बार रामलीला न कराकर रामायण पाठ को परिपूर्ण कर आज दशहरे के दिन विधिवत रूप से समापन किया गया श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामायण पाठ के चलते सोशल डिस्टेंस एव वायरस के सुचारू रूप से पुनः चल सके..
इस अवसर पर मंत्री अशोक गर्ग जी कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजगोपाल छारिया जी, कैलाश चंद जी, उपमंत्री राजेंद्र काटी , अभिषेक कुच्छल, अनिल बावरी, कुलदीप शर्मा, विनीत गुप्ता, प्रवीण कुमार उपेंद्र मित्तल, अशोक मामा, विजेंद्र सिंगल आदि सदस्य मौजूद रहे।
शक्ति क्लब रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष रामलीला का मंचन के साथ इस वर्ष कमेटी द्वारा रामचरित मानस का पाठ नवरात्र के पूरे 9 दिन किया गया कार्यक्रम के 9 वे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा रहे। इसअवसर पर कमेटी ने पटका पहनाकर स्वागत किया व रामचरित मानस पुस्तक प्रदान की कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें