मुजफ्फरनगर। रालोद की लोकतंत्र बचाओ रैली में विवादित बयान देने के मामले में मेरठ निवासी सपा कार्यकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजकीय कॉलेज मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया था। रैली में मेरठ जनपद के गांव जमालपुर निवासी गौरव चौधरी ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था। इसमें गौरव ने युवाओं की रगों में चंद्रशेखर व भगतसिंह का खून दौड़ने की बात कहते हुए योगी को इनसे बचकर रहने और उनका सिर धड़ से अलग कर देने का बयान दिया था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गौरव चौधरी के इस बयान की वीडियो फुटेज हासिल की, शुक्रवार रात एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस डीके त्यागी ने बताया कि मामले में एसएसआई की तहरीर पर आरोपी गौरव चौधरी निवासी जमालपुर मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि एक सपा कार्यकर्ता द्वारा मंच से विवादित बयान दिया गया था, जिसकी वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की गई। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें