मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 75 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 431 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1669 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज जिले में कोरोना के 75 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 05 के आरटीपीसीआर, 66 के रैपिड एंटीजन टेस्ट, 02 ट्रूनेट तथा 02 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि दूसरे जिलों से हुई है। जनपद में आज 55 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 431 हो गई है। जिले में अब तक कुल 5176 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1669
आज पॉजिटिव-- 75
05 Rtpcr
66 Rapid antigen test
02 ट्रू नॉट
02 other distt
= 75
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -55
टोटल डिस्चार्ज- 5176
टोटल एक्टिव केस- 431
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें