मुजफ्फरनगर। रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020 में मुजफ्फरनगर के छोटी उम्र के जैद अली ने भले कोई ट्राफी हासिल नहीं की हो, लेकिन देश के दिग्गज संगीतज्ञों के साथ संगीत प्रेमियों को अपनी आवाज का कायल कर दिया। बीती रात इस शो के फाइनल का जी टीवी पर प्रसारण किया गया।
इस शो की विजेता आर्यनंदा बाबू को चैंपियन ट्राॅफी के साथ-साथ इन्हें 5 लाख का प्राइज मनी भी मिला है। आर्यनंद बाबू के साथ लास्ट तीन कंटेस्टेंट में रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह शामिल थे। शो की पहली रनरअप रणिता बनर्जी को ट्राॅफी के साथ 3 लाख और सेकंड रनरअप गुरकीरत सिंह को 2 लाख रुपए का चेक मिला। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के 10 साल के बाल गायक जैद अली की परफारमेंस लाजवाब रही। इससे पहले वह लोकप्रिय गायन रियलिटी शो राइजिंग स्टार इंडिया सीजन 2 में भी लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। अपनी सूफियाना लय भरी आवाज ने जैद ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों सहित सभी को प्रभावित किया।
जीटीवी पर चले लिटिल चैंप सारेगामापा कार्यक्रम में अपनी सूफी गायकी से जैद ने तमाम प्रसिद्ध गायिकों को प्रभावित किया। इस शो में आए तमाम मेहमान स्टार खासकर अभिनेत्री रेखा उनकी आवाज की कायल नजर आईं। मुजफ्फरनगर के किराना घराने की गायकी के उस्ताद अपने दादा इकबाल सोनी और पिता राजी अली के नाम के साथ शहर का नाम भी उन्होंने रोशन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें