रुड़की । मोटे मुनाफे के लालच में एक महिला को शामली निवासी एक व्यक्ति और उसके साथियों ने 45 लाख का चूना लगा दिया।
पुलिस के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे वाली गली निवासी सुमन चौधरी के पति उद्यमी थे। कुछ साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।
उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है, जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वह कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। तीनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी में रकम जमा करवाई।
आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग खातों में करीब 45 लाख रुपये डलवाए और कुछ दिनों बाद मोटे मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही। इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।
आरोप है कि अब तीनों रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने सोमवार को जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें