नादिर राणा द्वारा ग्रामीण परिवेश पर लिखी गई ष्मेरा गांव- मेरा शहरष् नामक पुस्तिका का हुआ विमोचन
मुजफ्फरनगर। ग्राम सुजडु में वरिष्ठ लेखक नादिर राणा द्वारा मेरा गांव-मेरा शहर नामक पुस्तिका का विमोचन एक संक्षिप्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव सुजडु व शहर मुजफ्फरनगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।विमोचन कार्यक्रम में सुजडु गांव के जो होनहार लोग अल्पसमय में ही दुनिया से विदा हो गए उनकी याद में मुजफ्फरनगर के शहर सामाजिक, राजनैतिक, डाक्टर व आफिसर को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन भाजपा नेता सतपाल सिंह पाल ने कहा कि हमे बुजुर्गों व परिवार,समाज के उन लोगो को समय-समय पर याद करते रहना चाहिए जो हमे छोड़कर इस दुनिया से विदा हो कर चले गए हैं।अगर हम उन्हें याद करते रहेंगे तो युवा पीढ़ी उन लोगो को जानेगी।और ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरित होगी और हमारे जाने के बाद हमें याद करेंगी।मैं धन्यवाद देता हूँ विशेषकर नादिर राणा एवं उनकी टीम को कि आजके समय मे लोग अपने परिजनों को याद नही करते। और नादिर राणा एवं उनकी टीम ने अपने गांव समाज के लोगो को याद करते हुए उनकी यादों को संजोते हुए यह पुस्तिका लिखी और ये समारोह आयोजित कर उन लोगो की याद में स्मृति चिन्ह दे कर शहर के सामाजिक,राजनैतिक, आदि लोगो को सम्मानित किया।वाकई में नादिर राणा एवं उनकी टीम बधाई की पात्र हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चैधरी युद्धवीर सिंह (बोपाड़ा) ने कहा कि नादिर राणा एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है नादिर राणा एवं उनकी टीम समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम आयोजित करती रहती। नादिर राणा ने ऐसा ही प्रोग्राम 2018 में आई टी आई के मैदान में आयोजित किया था जिसमे 101 बुजुर्गो को सम्मानित किया गया था।आज के समय मे इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि अपने परिजनों,रिश्तेदारों, यार दोस्तो को याद करने का समय ही नही मिलता।ऐसे समय मे अपने गांव- समाज के उन लोगो को याद करना और उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह देना जो इस दुनियां को छोड़कर परलोक सिधार गए है बहुत बड़े सम्मान की बात है। नादिर राणा एंव उनकी टीम को मैं इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम में सुजडु गांव के जो होनहार व्यक्ति इस दुनिया से विदा हो गए है।उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उनमे मुख्य रूप से चैधरी योगराज सिंह पूर्व मंत्री, प्रेमचंद गौतम पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, चैधरी युद्धवीर सिंह(बोपाड़ा), मौलाना शाहनवाज कासमी वरिष्ठ समाजसेवी, मीनाक्षी शर्मा प्रभारी एंटीरोमियो स्क्वाड मुजफ्फरनगर, शाह नकवी नन्हा प्रचारक सपा, उपनिरीक्षक गौरव चैहान, राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता, डा. अम्बर तिवारी न्यूरो साईक्रस्टिक, जाहिद हुसैन समाजसेवी, अविनाश त्यागी भाजपा नेता,डा०राजीव कुमार बुढ़ाना समाज सेवी,टी एस आई वीर अभिमन्यु, सतपाल सिंह पाल चैयरमेन कोआपरेटिव बैंक, मौलाना कलीम कासमी,अब्दुल रईस खां आर आई मुजफ्फरनगर, बाबी त्यागी वरिष्ठ सपा नेता, हाजीइसरार सैफी जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजीव गोयल,सुरेन्द्र मोहन सिंह डिप्टी जेलर को विशेष तौर पर सुजडु गांव का बन्दी रक्षक इंतेखाब राणा जो अल्पसमय में दुनिया से विदा हो गया था उसके नाम से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह मे नेता ताहिर राणा,जमील अहमद राणा प्रधान, हाजी शफाहत,हाजी मेहंदी, मुखिया इस्लाम, हाजी नफीस सैफी, आसिफ एम.आर.एफ.,नसीम उर्फ छोटू, परवेज राणा, गुलरेज राणा,शाकिब राणा,हयात राणा,सरताज राणा, जव्वाद चाचा ट्रांसपोर्ट, शादाब, आफाक चैधरी, हाजी साबू, अमजद फोरमैन, हाजी जाकिर त्यागी, आसिफ कुरैशी, सादिक कुरैशी,मजहर कुरैशी, अंजुम कुरैशी, शारिक सैफी, फिरोज राणा एड, आफताब राणा एड, मोहसिन राणा, वजाहत राणा, शाह रजा नकवी प्रधान जौली,हाजीअमीर काजिम, अमीर कासिम एड, सलीश राणा, मतीन चैधरी, हाजी शेरा, शकील चैधरी, नवाब राणा, वकील राणा, सलमान राणा, नसीम उर्फ मुन्ना, इब्राहिम राणा, इमरान पुजारी, जर्रार राणा, नासिर राणा पत्रकार, डा अफजाल राणा, अरमान राणा नन्नू, बाबर, कमल प्रताप सिंह, डा इंतजार, फरीद राणा उर्फ लीला, इमरान त्यागी, यूसुफ सैफी, शरद शर्मा, बबलू शर्मा, सुहैल राणा,डा एमए तोमर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयोजन में हाजी शौकीन सैफी व हुसैन सैफी का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें