मुजफ्फरनगर। जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे पर आज नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान के अन्तर्गत नारी सम्मान हेतु प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विधायक उमेश मलिक के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने शिक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्कूलों वे मेधावी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया।
महिला शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2.2.-21 की सेक्टोरल गतिविधि के अन्तर्गत आज जनपद मुजफ्फरनगर में कक्षा-5 में 1.. प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. प्राथमिक विद्यालयों (तुगलकपुर, ज्ञानामाजरा, पचैण्डा कला, बेलडा, किशनपुर, चन्दसीना, शौरो, जसौई, सम्भलहेडा एवं अलीपुर अटेरना), कक्षा-8 में 100 प्रतिशत छात्राओं का उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. उच्च प्राथमिक विद्यालयों (हरिनगर, घिस्सुखेडा, बेहडा थू्र, रामपुर, बडसू, कसेरवा, साल्हाखेडी, खेडी सराय, बुढाना एवं सरवट) एवं कक्षा-1. में 1.. प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. राजकीय हाईस्कूल (सम्भलहेडा, तेजलहेडा, रोनी हरजीपुर, रसूलपुर, जीवना, अटाली, कासमपुर एवं जंधेड़ी) को रुपये 5000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शैक्षिक सत्र 2019-20 में उ.प्र. राज्य बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की टाॅपर मेधावी छात्राओं को रुपये 5000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर की जिले की इण्टरमीडिएट परीक्षा की टाॅपर छात्रा शुभांजली शर्मा पुत्री विनोद कुमार को रुपये 20,000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की राज्य बोर्ड परीक्षा की टाॅपर सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज, केशवपुरी की छात्रा कु. छवि पुत्री अमित कुमार को, महर्षि दयानन्द सरवस्वती मन्दिर इ.का., खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. नीतू पुत्री श्री धर्मवीर सिंह को, भागवन्ती विद्या मंदिर इ.क., मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. हिमानी शर्मा पुत्री श्री रमेश चन्द शर्मा को, कल्यानकारी कन्या इण्टर कालेज, काजीखेडा की छात्रा कु. तनु पंवार पुत्री श्री संजय कुमार को, महर्षि दयानन्द सरस्वती मंदिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर, भागवन्ति विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. निधि पुत्री मुकेश कुमार, भागवन्ती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. प्रिया पुंडीर पुत्र श्री अनिल कुमार, महर्षि दयानन्द सरस्वती मन्दिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. पलक, कु. अंजली एवं कुमारी स्वाति को रुपये 5000 की नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री कौशल विकास, कपिल देव अग्रवाल ने की तथा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित विधायक बुढाना उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा मेधावी छात्राओं एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यो को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चेक देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में उ.प्र. सरकार की नारी सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के संबंध में अवगत कराते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुभकामनाएं दी। विधायक उमेश मलिक ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यो की सरहना करते हुए सभी छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश कुमार गौंड सहित महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम कार्यक्रम में उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें