मुजफ्फरनगर। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व आज जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजन के साथ-साथ तमाम स्थानों पर जाकर लोगों को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 नियम के तहत पर्व को मनाने की अपील की। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इस तरह के पर हमें बुराई से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। पटेल नगर में आयोजित रामलीला मैदान के दशहरा उत्सव में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया।
हालांकि इस बार बड़े मेलों का आयोजन नहीं किया लेकिन प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। पटेल नगर में आयोजित रामलीला का मैदान पर पुतले का दहन किया गया। दूसरी और श्री राम सेवा दल की ओर से नुमाइश मैदान में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर रावण कुंभकरण मेघनाथ और कोरोनावायरस का पुतला भी बनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें