मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के पुरबालियान गांव में आपसी रंजिश में परिवार का ही दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उनके बीच विवाद हुआ जिसमें एक युवक विपिन की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया।पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें