रविवार, 4 अक्टूबर 2020

मंगल ने बदली चाल, जानिए अपनी राशि का हाल

ग्रहों की उथल-पुथल के बीच लाल ग्रह मंगल टेढ़ी चाल के साथ अपनी ही राशि मेष से मीन में आज आ गये हैं। अब वह 14 नवंबर तक 48 दिनों तक मीन राशि में स्थित रहेंगे और इसके बाद फिर से मार्गी होकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे । इसके चलते राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल का दौर चलेगा। दुर्घटनाओं और रोग बढने की आशंका है। 



मेष- सावधानी रखें। व्यय अधिक होगा। यात्रा के योग हैं । विवाद से बचें। पारिवारिक कलह और कार्यक्षेत्र में बाधाएं व दुर्घटना तथा चोरी के कारण धन हानि संभव है। 


वृष- लाभदायक समय है। आय बढ़ने कार्यों में सफलता की आशा है । शत्रुओं पर विजय मिलेऐ। वाद-विवाद में विजय प्राप्त होगी।


मिथुन- धन के मामलों में सावधानी बरतें । कार्य में व्यवधान व प्रवास की संभावना। धन हानि होगी। 


कर्क- संबंधों में वाद-विवाद के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। साहस में कमी होगी। माता व मामा से कष्ट होगा। 


सिंह-सावधानी रखें। धन हानि व प्रवास की संभावनाएं बनेंगी। कार्यों में सफलता संदिग्ध होगी। दुर्घटना और विवाद की आशंका है ।


कन्या- समय विपरीत है। संतान को कष्ट व धन हानि की आशंका है। शत्रुओं के कारण कष्ट होगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के अलावा मानसिक व शारीरिक कष्ट संभव। 


तुला- लाभ कारी समय है। शत्रुओं पर विजय, पराक्रम और धन वृद्धि के योग । शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। 


वृश्चिक- शत्रुओं के कारण कष्ट संभव। स्वास्थ्य नरम रहेगा । मानसिक कष्ट की आशंका। 


धनु- जमीन-जायदाद संबंधी मामलों में सावधानी । दुर्घटना की आशंका है। पारिवारिक सुख में कमी के कारण मानसिक अशांति होगी।


मकर- कार्यों में सफलता व लाभ होगा। संपत्ति से लाभ होगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी । पदोन्नति होगी।


कुंभ- धन हानि व कार्यों में असफलता की आशंका । नुकसान का योग। 


मीन- दुर्घटना व रोग की आशंका। शत्रुओं से कष्ट। परिवार में मतभेद संभव हैं।


हनुमान चालीसा का पाठ करें तो यह विपरीत समय गुजर जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...