मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तर पर लैंगिक समानता हेतु, घरेलू हिंसा तथा दहेज प्रतिषेध संबंधी कानून के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव हेतु वेबिनाॅर/बैठक का आयोजन, जिसमें अनेक छात्राओं एवं किसी भी महिला द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। समस्त विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से सखी सहेली व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर के साथ मिलकर गोष्ठिया आयोजित की गयी। इसी प्रकार के कार्यक्रम आंगनबाडी कार्यकत्रियों अपनी सहयोगिनियों के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये। कार्यक्रम के पूर्व ही दिनांक 17.10.2020 को जनपद की सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा को महिला संबंधी कानूनों, योजनाओं एवं मुद्दों के प्रति आनलाईन प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्मौहम्मद मुशफेकीन एवं महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मोनिका चौहान द्वारा प्रदान किया गया। नारी सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान 17.10.2020 से प्रारम्भ होकर 180 दिन के उपरांत दिनांक 22.04.2021 को समाप्त होगा। मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण में दिनांक 17.10.2020 से दिनांक 25.10.2020 नार सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वावलंबन इत्यादि के प्रति वृहद जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें