गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

महमूद नगर में विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर l सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमूद नगर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी l


  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महमूद नगर गली नंबर 2 में विवाहिता शाइस्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है विवाहिता के परिजनों ने कहा कि शाइस्ता की शादी 3 वर्ष पूर्व नूर हसन के साथ हुई थी लगातार नूर हसन एवं उसके ससुराल उसके साथ मारपीट करते थे एवं लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे आहिस्ता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति एवं ससुराल या लगातार उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे एवं उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और आज उन्होंने उसकी हत्या कर दी है जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...