मुजफ्फरनगर । आज नई मंडी मेहता क्लब में महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी द्वारा शलभ गुप्ता एडवोकेट जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नई मंडी स्थित मेहता क्लब में वैश्य शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी महाराज का 5144 वा जन्म उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल व नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व शलभ गुप्ता एडवोकेट जिला अध्यक्ष के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई तथा प्रसाद का भोग लगाया गया। उसके पश्चात आए हुए सभी मुख्य अतिथियों तथा अग्र बंधुओं का पटका पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ताओं ने अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर कार्यक्रम में आये वैश्य बंधुओ को अग्रसेन जी के बारे में जीवन परिचय ओर सम्बोधित किया। वही उद्योगपति गौरव स्वरुप ने कहा कि वैश्य समाज अपने समाज के साथ साथ ही दूसरे समुदाय के हितों के लिए कार्य करता रहेगा और समाजसेवा करता रहेगा। वैश्य समाज कभी भी लेता नहीं है वो केवल देने की इच्छा रखता है। महाराज अग्रसेन जी ने सदा सर्व समाज को जोड़ने का काम किया है। उनके शासन काल मे एक रुपए ओर एक ईंट का प्रचलन था, जिससे गरीब वैश्य बन्धु को अपने सम्मान के साथ रखा जा सके। ना उसे रहने की दिक्कत हो और ना व्यापार करने की यही प्रथा हम सब वैश्य समाज के लोग दोबारा से शुरुआत करने जा रहे है जिससे हमारे भाई बन्धु गरीब न रह सकें । कृष्ण गोपाल मित्तल ने सभी को संबोधित किया और महाराजा जी के जीवन के बारे में सब को बताया तथा वैश्य समाज के उत्थान की बात की इसके पश्चात कमेटी के सदस्य द्वारा नई मंडी में बिंदल बाजार के चौराहे पर हलवे का और चाय का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष, दीपक गोयल पूर्व सभासद , विकल्प जैन, सभासद विकास गुप्ता, सभासद अमित गुप्ता एडवोकेट, विपिन गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, राजीव बंसल, रवि सिंघल एडवोकेट, सुदेश गर्ग, विकास अग्रवाल, विवेक तायल, अरविंद गोयल, मदन मोहन बंसल, सुभाष चंद मित्तल, गुड्डू मित्तल, अशोक अग्रवाल, महेश मित्तल एडवोकेट, पवन, डॉक्टर रुबीना गुप्ता, अनीता राजवंशी, आशु गुप्ता, अभय गुप्ता, अजय गुप्ता, अंकुर जैन, तुषार गर्ग, रचित गोयल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें