मुजफ्फरनगर । आज प्रथम नवरात्र पर नई मंडी निकट लिबर्टी एक्सक्लूसिव शोरूम के लेडीज वियर का टॉप 10 ब्रांड श्री का महूर्त आज बड़े धूमधाम के साथ कोविड के नियमो का पालन करते हुए हुआ ।
टॉप 10 ब्रांड श्री का उदघाटन रोटरी क्लब विशाल के चार्टर सेक्रेटरी सी ए पवन कुमार गोयल व चार्टर प्रेजिडेंट रोटेरियन श्री शरद जैन ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्य्क्ष रो0 प्रदीप गोयल, रो0 मनोज गर्ग, रो0 नवीन सिंघल, श्री प्रवीण गोयल, धुर्व गोयल, अनमोल अग्रवाल, सीमा गोयल, राजेश गोयल, श्वेता गोयल, साधना गोयल, आयुष गोयल, रानी गोयल, पायल गोयल, वंशिका गोयल, प्राप्ति गोयल, राघव, शरण्या, परीना गर्ग, पारुल सिंघल, गौरी सिंघल, रीना जैन, और रो0 पवन कुमार गोयल आदि उपस्थित रहे ।
श्री ब्रांड के स्टोर मैनेजर श्री दीपक व असिस्टेंट मैनेजर श्री शुभम ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया व ब्रांड के बारे में विस्तृत जानकारी व इसकी खूबियां बताई और बताया कि लेडीज वियर का एक मात्र टॉप टेन ब्रांड *श्री* सभी लेडीज की पहुच में उनके बजट में बहुत अच्छी पोशाकें उपलब्ध कराता है ।
इस अवसर पर महूर्त डिस्काउंट भी दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें