मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर एसएसआई बुढ़ाना के लेन-देन को लेकर वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी गयी है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार शाम बुढाना थाने के एसएसआई रहे जितेन्द्र यादव एक वायरल वीडियो में एसएसआई एक पक्ष के खिलाफ चार्जशीट लगाने की धमकी देते नजर आए। वायरल हुए वीडियो में एसएसआई को दोनों पक्ष पैसे देने की बात कर रहे है। वहीं कुछ पैसे कम देने पर एसएसआई ने एक पक्ष को धमकी देकर चार्जशीट लगाने की बात कही है। शुक्रवार शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढाना थाने के एसएसआई जितेन्द्र यादव को सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से एसआई मदन सिंह बिष्ट को एसएसआई बुढाना बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें