मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बोर्ड बैठक में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामे के बीच वोटिंग के बाद विरोधी खेमा पस्त हो गया ।
अंजू अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के उपरांत आज बोर्ड बैठक का नजारा बदला हुआ था। महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को लेकर वोटिंग में मूर्ति लगाने के पक्ष में सभासदों ने बहुमत से पास किया गया। वही टाउन हॉल स्थित जर्जर अवस्था में पीस लाइब्रेरी को तोड़ने का कार्य पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में शुरू किया गया।
लेडी सिंघम के सत्ता के साथ आने के बाद पहली बार नगरपालिका के सभागार में 11:30 बजे पालिका की बोर्ड बैठक शुरू हुई। बोर्ड बैठक में जेई मूलचंद के योगदान कराने के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने जय मूलचंद के निलंबन और उनके ट्रांसफर कराने का प्रस्ताव रखा। के बाद अजंडे ने प्रस्ताव संख्या 354 शामली रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर और बैठक में हंगामा शुरू हो गया। सभासद पूनम शर्मा वेल्लूर के नेतृत्व में विपक्षी सभासद वाले इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। वहीं सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, परवीन पीटर, नामित सभासद सुसमा पुंडीर के के नेतृत्व में सभासदों ने मूर्ति लगाने को लेकर प्रस्ताव पास पास कर चिल्लाते रहे। इस प्रस्ताव को लेकर करीब आधे घंटे तक बोर्ड बैठक में जबरदस्त हंगामा चलता रहा कुछ सभासद अपनी मर्यादा ही भूल गए और बैठक में मेज के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने लगे। बाद में इस प्रस्ताव को लेकर पक्ष और विपक्ष सभासदों के बीच वोटिंग कराई गई जिसमें मूर्ति लगाने के विरोधी पक्ष मे 17 मत प्राप्त हुए और मूर्ति लगाने के पक्ष में 26 मत रहे। बहुमत के आधार पर बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया।
बोर्ड बैठक में आज तमाम प्रस्ताव पास हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें