रविवार, 25 अक्टूबर 2020

क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा कर महिला उत्पीड़न और लव जेहाद के मुकाबले का संकल्प लिया

 


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजय दशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने समाज मे फैले लव जिहाद व महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ खड़े रहने का संकल्प लिया ।


आज क्रांति सेना के पदाधिकारी प्रकाश मार्किट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर एकत्र हुए और यहाँ पर तलवारों पर तिलक व कलावा बांधते हुए शस्त्र पूजन किया इस अवसर पर संघटन के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ने कहा कि विजय दशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और इस दिन शस्त्र पूजन इसलिये किया जाता है कि जब बुराइयां हद से अधिक बढ़ जाती है तो उनके खात्मे के लिए शस्त्र उठाना अनिवार्य हो जाता है ।


 उन्होंने कहा कि आज समाज मे लव जेहाद व महिलाओं पर अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ गया है इसलिये इन बुराइयों के खिलाफ भी आवश्यकता पड़ने पर शस्त्र उठाने अनिवार्य है । इसी प्रकार देश की एकता व अखंडता के लिये भी शस्त्र अनिवार्य है उन्होंने हिन्दू समाज से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र हित व हिन्दू हित के लिये शस्त्रों का पूजन करें और शस्त्रों को धारण करे ,। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा, शरद कपूर जिला प्रभारी ,लोकेश सैनी नगर अध्यक्ष, अनुज चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, सजंय गोयल,संजय चौधरी, ओंकार पंडित, शलभ गर्ग ,अखिलेश पूरी ,बसन्त कश्यप, जोनी पंडित, प्रदीप जैन , बाबूराम, शैलेन्द्र शर्मा,सुनील सैनी, कुलदीप सूर्यवंशी ,टोनी गोस्वामी,राजन वर्मा,टीटू, बिजेंद्र,नंद किशोर,, राजेश कुमार, गोरव कुमार ,अमित कुमार , विक्की, नवीन , विनीत शर्मा , नानक प्रजापति, बंटी चौधरी अभय वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...