शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

क्रांति सेना 15 को कचहरी में देगी धरना


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष  ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर 15 अक्टूबर को क्रांति सेना द्वारा कलेक्ट्रेट पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में आज मंसूरपुर क्षेत्र के भटौडा व मुनव्वरपुर के गांव में एक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता चन्द्रपाल एवं संचालन नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने सभी को हिंदुत्व व राष्ट्र की रक्षा हेतु क्रांति सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा एवं कार्यक्रम की जानकारी दी। मीटिंग में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया जिन्हें पार्टी पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महकार सिंह, शैलेंद्र शर्मा, योगेन्द्र बिहारी,चौधरी चन्द्र सिंह, चौधरी बच्चू भगतजी, चौधरी सेठपाल जी ,चौधरी ऋषिपाल , चौधरी अजब सिंह जी, चौधरी नरेश सिंह ,चौधरी भवर सिंह, चौधरी किरण सिंह, चौधरी अभिषेक अवाना, चौधरी प्रदीप कुमार,चौधरी रामपाल सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी सोनू कुमार, चौधरी ब्रजपाल सिंह,एवं धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार,ओमपाल सिंह, समरपाल, राजकिशोर ,राजबीर सिंह, जोनी,डॉ धन प्रकाश सैनी, आकाश कुमार सैनी ,नरेश कुमार सैनी ,धर्मवीर सिंह ,आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...