मुजफ्फरनगर l हिंदू जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में स्कूल खुले जाने के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा l कचहरी पहुंचे हिंदू जन कल्याण ट्रस्ट के सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में स्कूल खोला जाना बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि जब बड़ी उम्र के लोग सोशल डस्टिेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे है। तो छोटे स्कूली बच्चे कैसे सोशल डस्टिेंस अपना सकते हैं। यही कारण है कि कोरोना काल में बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन कुछ भी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं और सारी जिम्मेदारी बच्चों के अभिभावकों पर डाली जा रही है। अभिभावकों से एक एग्रीमेंट साइन कराया जा रहा है। जिसमें सारी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी। जबकि सच्चाई है कि जब बड़े लोग ही सोशल डस्टिेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं और अपनी जान से हाथ धो रहे हैं, तो छोटे बच्चे किस प्रकार सोशल डस्टिेंस का पालन कर सकते हैं। हिंदू जन कल्याण ट्रस्ट ने मांग की है कि फिलहाल स्कूल ना खुले जाएं और ऑनलाइन पढ़ाई जारी की जाए, ताकि कोरोना जैसी महामारी से बच्चों को बचाया जा सके। बच्चे अपने घर पर रहकर ही सुरक्षित तरीके से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। हिंदू जन कल्याण ट्रस्ट ने एडीएम वत्ति एवं राजस्व आलोक कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा । इस अवसर पर मनीष चौधरी, प्रमोद मलिक, देशराज चौहान, अनुज चौधरी, पंडित बृज बिहारी अत्री, मनोज पाटिल, हरीश पालीवाल, ऋषभ जैन, पवन मत्तिल, बागीश अग्रवाल, पंडित रामानुज दुबे, विक्की चावला व टीटू आदि मौजूद रहे।
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020
कोरोंना काल में बच्चों को स्कूल भेजना उनकी जान से खिलवाड़ करने के बराबर : मनीष चौधरी
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें