नई दिल्ली l देश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस के खिलाफ एक जागरुकता अभियान की शुरुआत करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कोविड के उपयुक्त व्यवहार करने वाले जन आंदोलन नाम से अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी अभियान की शुरुआत आगामी त्योहारों और देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.इस अभियान का उद्देश्य होगा जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना होगा. यह लोगोों को ' मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथ की स्वच्छता बनाए रखने' का संदेश देगा.
इस जागरुकता अभियान के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोना है. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान को शुरू किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें