सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

कोरोना काल के बाद टीम इंडिया खेलेगी अपनी पहली सीरीज

नई दिल्ली l बीसीसीआई  ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में आईपीएल  के बाद 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ता वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मिले.


भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस महामारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली है. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे, वहीं केएल राहुल को टी20 औश्र वनडे सीरीज के लिए उपकप्‍तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है, दरअसल रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल हो गए हैं और उनकी चोट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. वहीं चोटिल इशांत शर्मा को भी मौका नहीं दिया गया है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे. वनडे सीरीज सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी, जो चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण आज यूएई पहुंचेंगे. इसके साथ ही टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी यूएई आएंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुड़ने से पहले बायो बबल में अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे.


 कोरोनाकाल के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए सोमवार को भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की गई. टीम में कई नए चेहरे हैं तो कुछ सीनियर खिलाड़ी नदारद हैं. इस टीम में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को भी अहमियत दी गई है. लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बना दिया गया है.


केएल राहुल को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. कर्नाटक के इस खिलाड़ी को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.


रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार को चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों की चोट पर नजर रखी जा रही है. उनके फिट होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.


भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज रद्द कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे.


भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.


भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...