मुजफ्फरनगर। जाने-माने क्रिएशन ग्रुप सिटी सेंटर मुजफ्फरनगर के द्वारा 14 अक्टूबर की शाम सिटी सेंटर में महमूद हाशमी के सौजन्य से स्वर्गीय किशोर कुमार की याद में किशोर दा नाइट का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के साथ-साथ बिजनौर के भी खास सिंगर आए इन्होंने किशोर दा के गाए हुए गीतों को गाकर किशोर दा नाइट के कंपटीशन में हिस्सा लिया। इसमें ग्रुप के ही गायकार मोहम्मद अदनान को फर्स्ट प्राइज दिया गया। शहजाद मलिक को सेकंड प्राइस दिया गया। सदाकत अली को थर्ड प्राइज दिया गया बिजनौर से आए मोहम्मद अनीस का टॉफी देकर सम्मान किया गया। ग्रुप आवाज ए हक के सदर जनाब शादाब खान साहब और साथ में आए ग्रुप के सम्मानित सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जजमेंट करने वाले जज श्याम कटारिया और मनीष उजाला जी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वार्ड नंबर 50 के सभासद जनाब अब्दुल सत्तार मंसूरी और आवाज ए हक के सदर जनाब शादाब खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता असद पाशा ने प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज अपने हाथ से दिए सम्मानित साथी हाजी वसीम साहब नदीम खान शोबी खान अरशद सिद्दीकी साथ रहे निर्णायक भूमिका में श्याम कटारिया और मनीष उजाला जी के साथ शोबी खान और अरशद सिद्दीकी का सहयोग रहा
क्रिएशन ग्रुप के संचालक जनाब अरशद गुड्डू ने मंच का संचालन करते हुए बहुत सुंदर गीत गाए और ग्रुप के उस्ताद जनाब सैयद शाकिर साहब फाजिल खान आबाद खान अनीस खान महबूब सागर जी शाहनूर अरशद वारसी मोहम्मद वसीम और अन्य सम्मानित गायकों ने बड़े सुंदर सुंदर गीत सुना कर ऑडियंस का मन मोह लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें