मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

किसान नहीं उद्योगपतियों की तिजोरियों भर रही है मोदी सरकार : अजय लल्लू


 


मुजफ्फरनगर l कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं देश का चौकीदार हूं आज प्रधान मंत्री ने देश के किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया है। किसान अपनी फसलों को गोवंश से बचाने के लिए अब खेतों की चौकीदारी कर रहे है। बीजेपी सरकार में किसानों को खाद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल सरकार को वापस लाना होगा। ये बिल किसानों को बरबाद कर देगा।


सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कृषि बिलों के विरोध में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस महापचायत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक सहित वेस्ट यूपी के सभी प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत में पहुंचने से पहले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुढ़ान मौड़ से जलूस के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। महापंचायत का संचालन पूर्व विधायक पंकज मलिक ने किया। इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का स्वागत शहर और जिला कांग्रेस कमेटी ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सबसे पहले किसान मसीहा स्व.महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी सरकार पर परहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल सरकार को वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि जिस कृषि बिलों के विरोध के बीच मैं आया हूं वह किसानों को हताश करने वाला है। किसान आत्म हत्या कर रहे है। लेकिन सत्ती में बैठे लोग किसानों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सता में आने से पहले कहा था कि 14 दिनों के अंदर गन्ना भुगतान करा दिया जाएगा। प्रदेश में 14 हजार करोड किसानों का बकाया है। गन्ना मंत्री मुजफ्फरनगर के पास के है। वो सत्ता में आने के बाद कहते है कि कर्ज बहुत है। विपक्ष में बैठी भाजपा ने गन्ना भुगतान को लेकर सरकारों को घेरा था। लेकिन आज वही बीजेपी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है। ये सरकार किसान विरोधी है। और उद्योगपतियों की तिजोरी भरने वाली है। योगी सरकार ने उद्योगपतियों को फयद पहुंचाने के लिए किसानों को अरली गन्ना बोने के लिए मजबूर किया गया। भूगतान का बकाया पैसा से अडानी अंबानी आदि उद्योगपतियों की तिजोरियों भर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कृषि बिलों को 2 दिन में वापस ले। हम जेल जले से भी पिछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि अजय कुमार लल्लू पर 38 मुकदमे दर्ज है। मुकदमों को हम वरदान समझते है। हम निजीकरण का विरोध करते है।


वही महापंचायत में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने 2 अक्टूबर को अहिंसा के दिन राहुल गांधी, 3 अक्टूबर को प्रियंका गांधी से अभद्रता और जयंती चौधरी पर लाठी चार्ज बहुत निंदनीय है। हम अपने दुख को दुख नहीं मानते। मुजफ्फरनगर का इतिहास है कि दुख की घड़ी में हम साथ रहे है। उन्होंने कहा कि हम रालोद के साथ है। मौलाना नजर मौहम्मद ने कहा कि किसान बिल का हम विरोध करते है। हिन्दूस्तान के इतिहास में ये पहली बार है कि जब कोई बिल विपक्ष के बीना ही पास हो जाता है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक 36 बिरादियों को साथ लेकर चलने वाले है। हम जूर्म के खिलाफ एक होकर लडेंगे तो भाजपा को हरा देंगे। उन्होंने हाथरस में राहुल, प्रियंका और जयंत पर अभद्रता और लाठी चार्च के लिए मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...