मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा में संदिग्ध परिस्थिति में एक किसान की मौत हो गई। खेत में उसका शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी 65 वर्षीय नजीर बैग पुत्र अब्दुल रहमान सोमवार को अपने नलकूप पर पानी चलाने और ईंख बांधने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। रात से ही परिजन उसकी तलाश में लगे थे।
इसके बाद मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश किया तो ईंख के खेत में किसान नजीर बैग का शव पड़ा मिला। सूचना पर जानसठ इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने मौके पर जाकर जानकारी ली। सीओ जानसठ शकील अहमद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका जताई है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें