मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर मोचडी में एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा की गई छेडछाड को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच जमकर संघर्ष व पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड को लाठियां फटकार कर खदेडा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर मोचड़ी निवासी बबिता शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार देर शाम उनकी पुत्री घर के बाहर कूड़ा डालने के लिये गयी थी। इस दौरान बाहर खड़े गांव के एक समुदाय के आधा दर्जन यूवकों ने उसकी पुत्री से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। युवती द्वारा विरोध करने पर यूवकों ने उसकी साथ गांव में सरेआम मारपीट की किसी तरह यूवकों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर में आ गयी। मगर युवक फिर भी नही माने और युवती के घर आ धमके जहा उन्होंने युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की मामला बढ़ने पर दोनो पक्ष आमने सामने आ गये। जिसके बाद दोनो पक्षों की और से जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई ग्रामीण चोटिल हो गये। युवती पक्ष का आरोप है। युवक पक्ष ने उन्हें डराने के लिये कई राउंड उन फायरिंग की और उन्हें घटना के सबंन्ध में पुलिस को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी और उनकी बेटी के अपहरण करने की धमकी देकर फरार हो गये। उधर घटना की सूचना पर गांव में पहुचीं कोतवाली पुलिस ने भीड़ पर लठिया फटकार कर तीतर बितर किया और कई यूवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गयी थी। दो पक्षों के बीच संघर्ष और पथराव से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। वही पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शांत करने के प्रयास में लगी हुई थी। उधर कोतवाली पहुचें पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को आधा दर्जन यूवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग और अपनी जान माल की सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ आशीष प्रताप ने बताया कि गांव आदमपुर मोचड़ी में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष और पथराव हुआ था। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें