रविवार, 18 अक्टूबर 2020

खतौली थाना क्षेत्र में कबाड़ी ने पत्नी को गोली से उड़ाया


मुजफ्फरनगर l कबाड़ी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दिन निकलते ही गोली से उड़ा दिया l


पुलिस सूत्रों के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर कबाड़ी का कारोबार करने वाले फिरोज ने अपनी पत्नी खुशनुमा को मामूली विवाद पर गोली मार दी l इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी l मुजफ्फरनगर शहर के मौहल्ला खालापार निवासी हाजी अब्दुल सलाम की लड़की खुशनुमा का निकाह 14 साल पहले बुढ़ाना रोड स्थित अब्दुल करीम के पुत्र फिरोज के साथ हुआ था। खुशनुमा के दो बच्चे महक और साकिर भी हैं।


रविवार सुबह घर पर ही उसके पति ने खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। विवाहिता की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। विवाहिता की हत्या की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए  उन्होंने  हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...