मुजफ्फरनगर । खतौली में महिला हत्याकांड में परिजनों ने की तफ्तीश बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। खालापार के सैकड़ो लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने माँग की।
खतौली में विगत दिनों पति-पत्नी में झगड़े को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उक्त मामले में खतौली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पति फिरोज को जेल भेज दिया गया था। आज मृतका के भाई शारिक व परिजन एस एस पी कार्यालय पहुंचे ओर एसपी देहात को प्रार्थनापत्र देते हुए मांग रखी कि उसकी बहन की हत्या में सास व देवर सरताज भी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी नही की गई है। मृतका के भाई ने हत्या के मुकदमें की तफ्तीश खतौली थाने से हटाकर सिटी के किसी थाने से तफ्तीश कराने की मांग रखते हुए अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उक्त मामले में एस पी देहात द्वारा प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन पीड़ितों को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें