शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नहीं थे हेलीकॉप्टर में मौजूद

पटना l इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, आज की शाम केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया। चॉपर के विंग्स के तारों से टकराने की जोरदार आवाज हुई।


 केंद्रीय मंत्री की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वो चॉपर में मौजूद नहीं थे। रविशंकर ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री को लेकर जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सही नहीं है। वह बिल्कुल् सुरक्षित हैं। केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। उनमें मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं।   


वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है। बता दें कि अभी पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...