मुज़फ्फरनगर। जिले में मदर डेयरी द्वारा केले व अन्य फल और सब्जियों की खरीद के लिए मदर डेयरी सेंटर स्थापित के करने की मांग को लेकर केन्द्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडियरी मदर डेयरी किसानों के अनेकों उत्पादों का प्रसंस्करण उत्पाद तैयार कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा रही है। मदर डेयरी, अपने हार्टीकल्चर ब्राण्ड सफल के तहत टमाटर, केला, आंवला, जामुन, गाजर का पेस्ट, हल्दी का पेस्ट आदि का प्रसंस्करण कर रही है, जिसे सीधे राज्य के किसानों से खरीदा जा रहा है।
मदर डेयरी को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप शुरू किया गया था। इसकी अपार ब्रांड निष्ठा ने ब्रांड को न केवल देश के अन्य भागों में अपने बाजारों का विस्तार करने और नए उत्पाद बाजारों में प्रवेश करने की अनुमति दी है।
उन्होंने कहा कि मदर डेयरी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से फलो, सब्जियों की खरीद कर रही है। अपने कारोंबार को बढाने के लिए मदर डेयरी की फल एव सब्जियों की शाखा मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड यानी सफल (Safal) ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के साथ साझेदारी भी की है। इस साझेदारी के बाद जोमैटो द्वारा फल एव सब्जियों की घरों तक डिलीवरी की नई शुरुआत हुई है।
उनका कहना है कि देश में सब्जियों की कुल पैदावार का सिर्फ दो प्रतिशत और फलों की कुल उपज का चार प्रतिशत ही प्रोसेस्ड हो पाता है। फलों के प्रोसेसिंग की यह रफ्तार अन्य विकासशील देशों की तुलना में बेहद कम है। किसान से व्यापारी केले को किलो के भाव के साथ सस्ते में खरीदते है, जिससे किसानों को उचित लाभकारी लाभ नहीं मिलता है। किसानों को अगर उनकी उपज बेचने के लिए मदर डेयरी जैसे उपयुक्त बाजार मिले तो मौजूदा हालात में सुधार लाया जा सकता है। जनपद मुज़फ्फरनगर के फल व सब्जी के उत्पादक किसान चाहते है कि यहाँ के किसान फल व सब्जी के क्षेत्र में आधुनिक खेती से जुड़ रहे है, इसलिए मदर डेयरी का एक सेंटर यहाँ स्थापित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर में केले की खेती अपने प्रारम्भिक दौर में है जिसे सहायता की जरूरत है। मदर डेयरी किसानों से केले की फसल को भी खरीद करती है, जिससे किसानों को उत्पाद के बदले अच्छा लाभ मिलता है। मदर डेयरी दूध व डेयरी प्रॉडक्ट्स के अलावा दिल्ली-एनसीआर में ‘सफल’ आउटलेट्स के जरिए ताजे फल व सब्जी की बिक्री करती है। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने हॉर्टीकल्चर ब्रांड की सफलता को देखते हुए ताजा फल और सब्जियों की ऑर्गेनिक रेंज को लॉन्च किया था।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में मदर डेयरी द्वारा केले की खरीद व अन्य फल और सब्जियों की खरीद के लिए मदर डेयरी के सेंटर को स्थापित के करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। आभारी होंगें।
पत्र भेजने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान व सदस्यों ने इस पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें