मुजफ्फरनगर । नई मंडी पटेल नगर में श्री रामलीला में सूर्पनखा व युद्ध का मंचन किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में अयोध्या राम लीला के बाद केवल नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार इस रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। आज पटेल नगर रामलीला में रामलीला का छठा दिन था जिसमें आज श्री रामचंद्र जी द्वारा पंचवटी में वनवास के दौरान सूर्पनखा के साथ विवाह ना करने पर खर दूषण के साथ युद्ध का मंचन किया। रामलीला की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी व श्री रामचंद्र जी की आरती से शुरुआत हुई कार्यक्रम में आज सुपर्णखा व श्रीरामचन्द्र जी का सवांद व लक्ष्मण जी द्वारा सूर्पनखा की नाक काटने का दृश्य का मंचन हुआ। वही खर दूषण के साथ श्रीरामचंद्र का युद्ध और दोनों भाइयों का वध का मंचन हुआ। रामलीला में सभासद विकल्प जैन द्वारा मुख्याथितियो के स्वागत से रामलीला की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में विकल्प जैन,जितेंद्र कुच्छल, अनिल ऐरन, दीपक गोयल, सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गोयल आदि रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। रामलीला मंचन से पहले रामलीला देखने आए दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग की गई वही सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए। बिना मास्क आए दर्शकों को मास्क भी वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें