मुजफ्फरनगर l होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जरोदा कर्म योद्धा 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सामाजिक संस्था राजनीतिक एवं पत्रकारिता से जुड़े सच्चे योद्धाओं का सम्मान किया गया l
उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में आज कर्म योद्धा 2020 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें समाज सेवा राजनीतिक सेवा एवं पत्रकारिता सेवा से जुड़े कर्मियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेन्द्र दहीया द्वारा किया गया l
उत्तर प्रदेष योग ऐषोसिएषन, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में उ0प्र0 द्वितीय आॅनलाईन वेस्टर्न जाॅन योग प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं कर्मयोद्धा सम्मान समारोह का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय आँचल तोमर अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुषपुरी, अध्यक्ष इण्डियन इंडस्ट्रीज एषोसिएषन रहें। विषिश्ट अतिथि के रूप में दीपक कुमार उपजिला अधिकारी सदर, गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 लोकेष चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी, योगेष षर्मा खण्ड षिक्षा अधिकारी सदर, डाॅ0 एम0के0 तनेजा सदस्य आयुश मंत्रालय, डाॅ0 विनोद कष्यप राश्ट्रीय महासचिव आई0एन0ओ0 रहें।
कार्यक्रम में कर्मयोद्धा के रूप में योग क्षेत्र, समाजसेवा एवं पत्रकारिता क्षेत्र से विषिश्ट कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कर्मयोद्धा के रूप सोनिया लुथरा, संजीव जलोत्रा, निक्की त्यागी, नीलम चैधरी, देवराज पंवार, सत्यप्रकाष रेषु, विकास बालियान, रामकुमार तायल, नवीन सिंघल, अमित पटपटिया, बीना षर्मा, पूनम षर्मा, गौरव मलिक, डाॅ0 धीरेन्द्र गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। ओम योगा केन्द्र के अनुज षर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का उत्कृश्ट प्रदर्षन किया गया सभी प्रतिभागियेां को प्रसस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन अतिथियों द्वारा किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को जनपद मुजफ्फरनगर के लिए उपलब्धि बताया तथा उपजिला अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से योग से जोडकर स्वस्थ रहने की अपील की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों में योग के कार्यक्रमों को चलाने के लिए संस्था को बधाई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष ने योग को जीवन षैली के साथ-साथ रोजगार व व्यापार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव एवं अनिल षास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संरक्षक तेजस मुनि, समृद्धि त्यागी, सुरेन्द्र मान, संगठन सचिव कुलदीप सिवाच, वरिश्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव डाॅ0 राजीव कुमार, पंकज धीमान, अनुज षर्मा, डाॅ0 जीत सिंह, डाॅ0 कीर्तिवर्धन, रचना सिंह, एस0सी0 त्यागी, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद त्यागी, चन्द्रवीर सिंह, आजाद सिंह, अजीत सिंह, रीना, मंजूला, रजनी षर्मा, सचिन कष्यप इत्यादि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें