वाराणसी। रेप का आरोपी इंस्पेक्टर शुक्रवार रात को पेट्रोल और लाइटर लेकर जिले के पुलिस कप्तान के बंगले पर पहुंच गया और आत्मदाह की कोशिश करने लगा। इंस्पेक्टर अमित कुमार की इस हरकत से वाराणसी एसएसपी अमित पाठक के बंगले में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, इंस्पेक्टर अमित कुमार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर धमकी और जान से मारने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र पत्र दिया। एसएसपी अमित पाठक ने जांच एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी को सौंपी। इस मामले में पीड़ित परिवार के आरोप के आधार पर इंस्पेक्टर अमित कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बात से खिन्न होकर अचानक रहस्यमय तरीके से रात को इंस्पेक्टर अमित कुमार एसएसपी बंगले पर पहुंच गया। पेट्रोल और लाइटर लेकर एसएसपी के बंगले पहुंचा इंस्पेक्टर गेट के सामने खड़ा होकर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्मदाह की धमकी देने लगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें