शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

कमिश्नर के आदेशों से सविप्रा के दलालों में मचा हडकम्प

 


सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त ने अवैध


निर्माणों की शिकायत कर निर्माणकर्ताओं से अवैध वसूली करने वाले एक शख्स


की जांच करने के जो आदेश दिये हैं, उससे सविप्रा के अवर अभियंताओं के


दलालों के साथ-साथ उन आर्किटेक्टस में हडकम्प मचा हुआ है, जो स्वीकृत


मानचित्र को दर किनार कर ठेके के आधार पर बिल्डिंग बनाने का कारोबार कर


रहे हैं। सविप्रा के अधिकारियों ने घंटाघर के समीप वी-मार्ट के पीछे एक


चर्चित आर्किटेक्ट द्वारा द्वितीय तल पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे


निर्माण को सील कर दिया है। सविप्रा की इस कार्रवाई को सविप्रा में


अनाधिकृत व आर्किटेक्ट्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले कई सालों


से सविप्रा में सक्रिय विनय छाबडा उर्फ बिल्लू नगर में वैध तथा अवैध


निर्माणों की शिकायतेंकरने को लेकर खासी चर्चाओं में बनी हुए हैं।


अधिवक्ता एस.पी.सिंह ने विनय छाबड़ा उर्फ बिल्लू के कारनामों की शिकायत


प्रमाणों के साथ सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं सविप्रा अध्यक्ष संजय कुमार


से लिखित में की। मण्डलायुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर


आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक की


संयुक्त जांच टीम गठित कर दस दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं।


मण्डलायुक्त के उक्त आदेशों के बाद सविप्रा के कुछ अवर अभियंताओं एवं


पालतू मध्यस्थों में हडकम्प मचा हुआ है। अवैध निर्माणों को बढावा देने


में जहां कुछ दलालों की सक्रियता बनी हुई है, वहीं कुछ आर्किटेक्ट सभी


सविप्रा के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत न केवल अनाधिकृत निर्माणों को


बढावा देने में लगे हैं, बल्कि बगैर स्वीकृति के बेसमेंट तक बनवा देते


हैं। हाल ही में घंटाघर के समीप एलएक्स सिनेमा को तोड़कर की प्लाटिंग के


एक प्लाट पर आवसीय मानचित्र पर तीन मंजिला दुकानों का निर्माण सविप्रा के


कायदे कानूनों को ताक पर रखकर किया गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...