गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

कमेला कॉलोनी में स्वच्छता जनजागरण व सम्मान समारोह आयोजित


सहारनपुर। ब्रहस्पतिवार को कमेला कॉलोनी वार्ड 65 में पार्षदों, सफाई, निरीक्षकों, मौहल्ला कमेटियों, सफाई कर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह की मौजूदगी में दोनो वार्डाे को आदर्श वार्ड बनाने और सहारनपुर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का संकल्प लिया। पार्षद गुलशेर व पार्षद शाहिद कुरेशी भी मौजूद रहे।


कमेला कॉलोनी के एमआरएफ सेंटर पर नगर निगम व आई टी सी सुनहरा कल द्वारा मिशन शक्ति के तहत एक स्वच्छता जन जागरण व सम्मान समारोह क्षेत्रीय पार्षद शाहिद कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला


सफाई कर्मियों व मौहल्ला कमेटी से संबद्ध महिलाओं को प्रमाणपत्र, पुष्प व साबुन भंेट कर सम्मानित किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह ने कहा कि महिला शक्ति का संकल्प समाज में मूल-चूल परिवर्तन की शक्ति रखता है।


उन्होंने कहा कि आज जिस तरह दोनों वार्डाे की महिला सफाई कर्मियों और


मौहल्ला कमेटियों से जुड़ी महिलाओं ने संकल्प लिया है वह पूरे शहर के लिए


प्रेरक साबित होगा। उन्होंने कहा कि दोनों वार्डाे में डोर टू डोर कूड़ा कलक्शन का काम जल्दी से जल्दी शत प्रतिशत पूरा होगा इसका मुझे विश्वास है। और तब हम सहारनपुर को नंबर वन लाने में अवश्य कामयाब होंगे। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने कहा कि यह सप्ताह शक्ति की


उपासना का है, हमारी महिला सफाई कर्मी भी शक्ति पंुज के रुप में है। महिला प्रथम गुरु और समाज की सुधारक है। घर की सफाई से लेकर बच्चों में संस्कार तक महिलाएं ही देती है। पार्षद गुलशेर व पार्षद शाहिद कुरैशी ने


नगरायुक्त को भरोसा दिलाया कि वे अपने दोनांे वार्डाे 65 व 66 में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर इन्हें आदर्श वार्ड बनायेंगे। क्षेत्रीय पार्षद


शाहिद कुुरैशी ने कमेला कॉलोनी में निगम द्वारा बनवायी गयी सीसी रोड के


लिए मेयर व नगरायुक्त का आभार जताया। मौहल्ला कमेटी की गुलशन खां ने


क्षेत्र की सभी महिलाओं की ओर से निगम द्वारा स्वच्छता अभियान में पूर्ण


सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने में दोनों


वार्ड पूरे जी जान से काम करेंगे। आई टी सी की प्रोग्राम अधिकारी लिपिका,


मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक महेश चंद राणा, आईटीसी के अर्श चौधरी,


शिवानी, मोनिष सहित अनेक सफाई नायक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


संचालन नरेशचंद ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...