मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत

मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक संपन्न, आॅल इंडिया  आॅर्गेनाइजेशन आॅफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०सी०डी० यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
शहर के एक होटल में आॅल इंडिया आॅर्गेनाइजेशन आॅफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओसीडी यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, योगेंद्र नाथ दुबे ( जिलाध्यक्ष दवा विक्रेता समिति गोरखपुर राजेश सिंह जिलाध्यक्ष बस्ती, संजय सिंह प्रभारी एआईओसीडी बनारस दिनेश गुप्ता, रंजन राय महामंत्री आजमगढ़,  महेश अग्रवाल महामंत्री आगरा, शैलेंद्र सिंह टिल्लू जिलाध्यक्ष अलीगढ़ का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान एवं जिला संयोजक प्रमोद मित्तल  द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता सुभाष चैहान ने और संचालन एसोसिएशन के महामंत्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यसमिति की बैठक में कैमिस्टो के हित के विषय में चर्चा की गई और सुधीर अग्रवाल के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी कैमिस्टो के हितों की लड़ाई जारी रहेगी।  कैमिस्टो का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सआज की कार्यसमिति बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डाॅ आरके गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग,, मुकेश सोम उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चैधरी संगठन महामंत्री कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी संगठन मंत्री मयंक बंसल, विकास दीप तोमर, निधि त्यागी, राकेश जुनेजा, सुधीर त्यागी, पंकज तनेजा सह कोषाध्यक्ष, राजीव चैधरी, अनुज मलिक मीडिया प्रभारी, तुलसी सोम उप महामंत्री संदीप चैहान, अभिषेक वालिया,, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी, रूपांकर गुप्ता आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...