शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

कांशीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत कादिर राणा

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी और वामसेफ के संस्थापक कांशीराम के 14 वें परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान सांसद समेत बसपा नेताओं ने 2022 में पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान बसपाइयों ने उनके जीवन संघर्ष पर विचार रखें।
जिला  मुख्यालय पर बसपा ने मान्यवर कांशीराम को याद किया। परिनिर्वाण दिवस के मौके पर चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही उनके जीवन पर्यन्त किए गए जीवन संघर्ष पर विचार रखें। पूर्व सांसद  ने कहा लोगों से कहा कि अभी कांशीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, सत्यप्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास पाल, श्यामलाल प्रजापति, अरविन्द गौतम, जियाउर्रहमान ने भी विचार रखे, कार्यक्रम मे प्रेमचंद गौतम, चाँदसिंह कश्यप, विजयपाल सिंह, प्रभारी पक्षिम उत्तर प्रदेश मिशन काशीराम सुमित प्रजापति खतौली, नगर अध्यक्ष  माजिद सिद्दीकी,  सत्यपाल, रामपाल सिंह पाल, निखिल चौधरी, आजाद मावी,  नूर अहमद, पप्पू त्यागी, दुष्यंत कुमार विकास कुमार, ब्रिजेश कुमार,  रविन्द्र पाल,    आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन मंडल प्रभारी जियाउर्रहमान ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...