शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का किया जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक का आज भंगेला चेकपोस्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर मूलचंद रिजॉर्ट के निकट एक बैंकटहॉल में  भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक व भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय राय का भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर उन्हें एक स्मृतिचिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान,  प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,  सचिन सिंघल, नितिन मलिक, देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, विनीत कात्यान, संजय अग्रवाल, अंचित मित्तल, सुषमा पुंडीर, केके शर्मा, ऋषभ शर्मा, विजेंद्र पाल, रोमित कुमार, राजेश पाराशर, सतीश कुमार, अनिल ऐरटी, शुभम भारद्वाज, पवन छाबड़ा बंटी, मास्टर सोहनवीर सिंह, आशीष तोमर, नरेंद्र उपाध्याय, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा, रजत त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...