मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। चुनाव चिन्ह कार को लेकर दो प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी कर दी। कार के चिन्ह को लेकर दोनों प्रत्याशियों के गुट में रार शुरू हो गई। बाद में चुनाव अधिकारी ने टास उछालकर निर्णय किया।
शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर नगर पालिका में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार, चमन लाल , नितिन, विकास और महामंत्री पद पर अनूप सिंह, अरविन्द कुमार, मदल लाल, कुमार गौरव प्रत्याशी है। चुनाव अधिकारी एवं टीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि नितिन कुमार ग्रुप को कार, नीरज ग्रुप को ताला चाबी, चमन लाल ग्रुप को उगता सूरज व विकास कुमार ग्रुप को कुर्सी चुनाव सिंह दिया गया है। उन्होंने बताया कि नितिन और नीरज ग्रुप के बीच चुनाव चिन्ह कार को लेकर रार हो गई। दोनों प्रत्याशी कार चुनाव चिन्ह लेने के जिद पर अड गए। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच टास उछाला गया। नितिन कुमार ग्रुप को कार चुनाव चिन्ह दिया गया। अब सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 11 नवम्बर को होगा। नगर पालिका प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें