मुजफ्फरनगर l जिला उद्यान एवं नगर पालिका में लगातार खींचतान बढ़ती जा रही है l नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा जिला उद्यान के कब्जे से कमला नेहरू वाटिका की जमीन मुक्त कराई गई थी lजिसके बाद आज जिला उद्यान कार्यालय एवं राजकीय पौधशाला कमला नेहरु वाटिका की चार दीवारी को ध्वस्त करने के मामले में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक नगरपालिका व 60 अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व कुछ व्यक्तियों ने कम्पनी बाग की ओर से जेसीबी मशीन से जिला उद्यान कार्यालय एवं राजकीय पौधशाला कमला नेहरु वाटिका की चार दीवारी को बगैर किसी नोटिस दिए ध्वस्त कर दिया। जेसीबी मशीन की आवाज सुनकर कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह अनुचित कार्रवाई है और इसे तुरतं रोक दिया जाए। आरोप है कि चार दीवारी ध्वस्त कर रहे लोगों ने खुद को नगरपालिका के कर्मचारी बताकर फिर से कार्य शुरु कर दिया। कर अधीक्षक ने यह कार्रवाई नगरपालिका की तरफ से होना बताया था। कुछ समय पश्चात नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भी मौके पर आ गए। कार्यालय के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जमीन शासन के आदेश पर उद्यान विभाग को 99 वर्ष स्वीकृत है। आरोप है कि उसके बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकी नहीं गयी। नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा उद्यान विभाग के कर्मचारियो सं अभद्रता भी की गयी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उद्यान विभाग के कुछ स्थान को बामुश्किल बचाया गया। इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें