मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 31 अक्टूबर को


मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। काफी जद्दोजहद के बाद हो रहे चुनाव में 31 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद नसीर अहमद काजमी और महासचिव प्रदीप मलिक में आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बार एसोसिएशन की आम सभा में काफी हंगामे के बाद इन चुनाव की घोषणा की गई है। इसके अनुसार 16 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा तथा 19 अक्टूबर तक उन पर आपत्तियां मांगी गई है। 20 अक्टूबर तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद 26 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया होगी। 27 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर मतदान की तिथि रहेगी। इसके बाद मतगणना और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले जोरदार हंगामे के साथ हुई बैठक में बार एसोसिएशन अध्यक्ष और एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया अथवा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में व्यवधान डालने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरठ बार एसोसिएशन के मामले में हाईकोर्ट में व्यवस्था दी गई है कि ऐसे किसी मामले में अधिकार रजिस्ट्रार के पास है। उनका कहना था कि इस स्थिति में यदि कोई चुनाव एल्डर्स कमेटी द्वारा किया जाता है तो वह शून्य हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...