मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर कार्यालय पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई, साथ ही महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल ने किया, शहर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में किए गए उनके अतुलनीय योगदान को सराहा आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया। जुनैद रऊफ ने कहा कि आज 31 अक्टूबर 2020 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री माननीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी का 37 वां शहादत दिवस है 36 वर्ष पहले 31 अक्टूबर 1984 को उनके निजी अंगरक्षक जयंत सिंह व सुखवंत सिंह के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनके शहादत दिवस पर हम सभी पूरे देश वासियों की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और हम सभी देशवासी उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश से गरीबी हटाओ के नारे को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे उन्होंने हमेशा गरीबों मजलूम गिरी जनों एवं सभी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया उनके द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश में सभी के लिए बैंकों का द्वार खोल दिया गया यानि कहने का अर्थ यह है कि देश के सूदखोरों को समाप्त कर दिया गया वें आपातकाल की वज़ह से एक बार काफी बहुमत से हार गई जिसके कारण 21 महीने बाद देश में आधी रोटी खाएंगे इंदिरा वापस लाएंगे के नारे के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई उन्होंने पाकिस्तान का बंटवारा करके बांग्लादेश का निर्माण करके पूरे विश्व में भारत को एक समृद्ध साली देश के रूप में स्थापित किया उन्होंने पूरे विश्व का नेतृत्व करके यह साबित कर दिया भारत किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इनको सदन में अटल बिहारी बाजपेई जो विपक्ष के लीडर थे दुर्गा का अवतार कह करके सम्मान किया था। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी में उनके द्वारा किए गए योगदान को कोई नहीं भूला सकता मगर कुछ तुच्छ मानसिकता वाले लोग सरदार पटेल के नाम को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बहुत सोचनीय है। जुनैद रऊफ के अतिरिक्त नीलम गौतम महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष,श्याम पाल चेयरमैन,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, मुकेश चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आज के इस कार्यक्रम में जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, नीलम गौतम, अहसन जमीर,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, काजी सुल्तान, अरशद सिद्दीकी, मुकेश चौहान, श्याम पाल चेयरमैन, सत्यपाल सिंह, मुकेश चौहान, महराज जहां, रवि कौशिक,अफराद, ममता शर्मा, विनोद चौहान, चांद मियां,मौ इकराम अल्वी,मौ रिजवान मैमबर, रहमान, राजकुमार पाठक हाजी अहसान,मंयक गुप्ता आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें