मुजफ्फरनगर l ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक एवं वूमेंस क्लब द्वारा एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया क्लब की अध्यक्ष वंदना मित्तल ने बताया की वूमेंस क्लब महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करता है इसके लिए महिलाओं का स्वस्थ होना भी आवश्यक है उसी क्रम में क्लब से जुड़ी हुई व अन्य महिलाओं का भी ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराई गई जिसमें करीब 100 महिलाओं की निशुल्क जांच कराई गई उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य वूमेंस क्लब करता रहेगा जांच शिविर में वंदना मित्तल शुभा अग्रवाल नीलिमा अग्रवाल कशिश अनुराधा गुप्ता सारिका दीपाली प्रियंका आदि का सहयोग रहा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें