हाथरस। हाथरस में बलात्कार के बाद युवती की हत्या से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे रालोद के जयंत चौधरी कार्यकर्ताओं एवं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल पर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया l रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी को हल्की-फुल्की चोट आई है l जिसके बाद से राजनीति में उबाल आ गया है l
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरएलडी के कार्यकर्ताओं के साथ जयंत चौधरी पहुंचे थे तब पुलिस ने जयंत चौधरी सहित पांच लोगो को जाने की इज़ाज़त दे दी थी तभी अन्य कार्यकर्त्ता भी उनके साथ जाने लगे तभी भीड़ के कारण कार्यकर्ताओ ने बैरिकेट्स को तोड़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। हाथरस में लगी धारा 144 का आरएलडी और एसपी के कार्यकर्ताओं ने उल्लंघन किया है। भारी संख्या में जूटे एसपी, आरएलडी के कार्यकर्ता हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने वह अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे । जहां पर उन्होंने पुलिस के बैरिकेट्स को तोड़ा और सुरक्षा घेरे को तोड़कर धारा 144 का उल्लंघन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें