शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप कार्यकर्ता अनशन पर

मुजफ्फरनगर ।आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर ने विधानसभा स्तर पर हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन की शुरुआत की।



सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी अनशन पर रहे इस अवसर पर जिला महासचिव हाजी तसव्वुर हुसैन एवं जिला मीडिया प्रभारी सदर विधानसभा पर ही मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहन त्यागी ने कहा कि आज महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन से अपील करती है जो बर्बरता हाथरस की बेटी के साथ की गई है उसके लिए जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। 


मनीषा के परिवार को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया यह प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य है कि इस समय एक विशेष जाति कि सरकार चल रही है हाथरस प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है हमारा अनशन इस बर्बरता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास है बेटी को जब तक इंसाफ नहीं मिलता आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। 


जिला महासचिव हुसैन ने कहा कि रात के 2:30 बजे जिस प्रकार मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया वह धार्मिक रूप से भी गलत है हिंदू धर्म में सूर्य अस्त होने के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता क्या माननीय योगी जी और उनका प्रशासन इस विषय को भी भूल गए थे।


जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज जिला मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभाओं में अनशन की शुरुआत की गई पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार खतौली में कुलदीप तोमर विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी ने अनशन किया सभी और से बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठ रही है।


इस अवसर पर जिला प्रभारी अंकुश चौधरी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ कुलदीप तोमर मोहित चौधरी कुमार गौरव सिद्धार्थ पवन त्यागी गुफरान सिताब त्यागी अपनी अपनी विधानसभाओं पर उपस्थित रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...