शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

हाथरस के एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर सस्पेंड

हाथरस। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियासत और हंगामे के बीच आज एसपी, डीएसपी और सीओ को सस्पेंड कर दिया गया। शामली से एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाकर भेजा गया है। 


जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला करते हुए पूछा था कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।


देर शाम हाथरस कांड में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट भी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...