शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा मिले: राजेंद्र अण्थवाल

मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल ने हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। 


समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु के कार्यालय पर उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। वार्ता से पूर्व सत्यप्रकाश रेशु द्वारा राज्यमंत्री को शॉल, मास्क और पेन देेकर उनका सम्मान किया राज्यमंत्री ने पत्रकार बंधुओं के साथ वार्ता को संबोधित करते हुए अपने और मुजफ्फरनगर से बहुत गहरा नाता बताया और अपने अनुभवों को साझा किया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए, उन्होंने उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा जनता के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 


कुम्भ मेले पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी उत्तराखंड सरकार ने अभी से ही शुरू कर दी है।


हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद ही निन्दनीय और दुःखद है। इस प्रकार के अपराध करने अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ऐसे लोग इंसानों की श्रेणी मेें नही आते, बेटी किसी की भी हो उसको जाति धर्मों में बांटना और राजनीति करना बहुत गलत काम है। बेटी का सम्मान सर्वोपरि है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...